दिल्ली को मिलेगा समय पर पानी: जीपीएस युक्त 1000 टैंकरों की हुई शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट और पानी की चोरी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब सरकार ने एक ठोस और हाईटेक कदम उठाया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड से GPS-सक्षम 1000 पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। ये टैंकर पूरी दिल्ली में पारदर्शी जल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
पानी की चोरी और बर्बादी पर लगेगी लगाम
दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों (WTP) से प्रतिदिन लगभग 1000 मिलियन गैलन (MGD) पानी निकलता है, लेकिन उसका लगभग 50% पानी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाता। इसके पीछे मुख्य कारण है पानी की चोरी और बर्बादी। इस स्थिति को बदलने के लिए अब जीपीएस ट्रैकिंग का सहारा लिया गया है।
हर टैंकर पर GPS, हर मूवमेंट पर नजर
हर पानी के टैंकर में लगा है हाईटेक GPS सिस्टम, जिससे इनकी रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी। इसके लिए एक आधुनिक कमांड सेंटर स्थापित किया गया है जो सुनिश्चित करेगा कि हर बूँद सही समय और सही स्थान पर पहुंचे।
जल संकट झेल रहे इलाकों को मिलेगी प्राथमिकता
इन टैंकरों को उन क्षेत्रों में भेजा जाएगा जहां पाइपलाइन की सुविधा नहीं है या जहां जल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसका उद्देश्य है – हर मोहल्ले, बस्ती और कॉलोनी तक समय पर पानी पहुंचाना।
पीएम मोदी के 'जल विजन' को पूरा करने की दिशा में मजबूत कदम
प्रवेश वर्मा ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर जल, समय पर जल' विजन को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। GPS युक्त टैंकर पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता का प्रतीक हैं। दिल्ली को जल संकट से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।"
What's Your Reaction?






