सुपर कैबिनेट की बैठक: प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सुरक्षा और कूटनीतिक रणनीति पर मंथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की दो सबसे अहम कैबिनेट समितियों – राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) – की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक को ‘सुपर कैबिनेट’ की संज्ञा दी जा रही है, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। मरने वालों में अधिकांश पर्यटक थे।
CCPA को सरकार की सबसे शक्तिशाली समिति माना जाता है, जो राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक नीतियों पर निर्णय लेती है। वहीं, CCS देश की सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।
यह बैठक उस उच्चस्तरीय मंथन का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री मोदी ने हमले के ठीक एक दिन बाद नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बुलाया था। सरकार अब इस आतंकी हमले के खिलाफ कूटनीतिक, सामरिक और आंतरिक सुरक्षा के स्तर पर ठोस जवाब देने की दिशा में सक्रिय हो गई है।
स्मरण रहे कि इससे पहले भी फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद CCPA और CCS की आपात बैठकें बुलाई गई थीं, जिसके कुछ ही दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।
CCPA के वर्तमान सदस्य हैं:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (अध्यक्ष)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री अमित शाह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
पहलगाम हमले के बाद पहली CCS बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जिसमें राजनयिक संबंधों में कटौती, सीमाओं पर सख्ती, सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की वापसी जैसे निर्णय शामिल थे।
आज की बैठक से यह संकेत मिलता है कि भारत एक बार फिर सख्त कदम उठाने को तैयार है।
What's Your Reaction?






