प्रधानमंत्री मोदी का तीन राज्यों का दौरा: वेव्स सम्मेलन का उद्घाटन और कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे मीडिया, मनोरंजन और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
1 मई: मुंबई में 'वेव्स सम्मेलन' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में विश्व ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय यह समिट भारत को मीडिया और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सम्मेलन की टैगलाइन है "निर्माताओं को जोड़ना, देशों को जोड़ना", और इसमें 90 से अधिक देशों के 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं। इसका उद्देश्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खड़ा करना है। पीएम मोदी यहां क्रिएटोस्फियर और भारत पैवेलियन का भी दौरा करेंगे।
2 मई: केरल और आंध्र प्रदेश में बड़ी परियोजनाएं
केरल में पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम के निकट विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह बंदरगाह 8,900 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।
इसके बाद, वे आंध्र प्रदेश के अमरावती जाएंगे, जहां 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
What's Your Reaction?






