मोदी सरकार ने BBC को लगाई फटकार: पहलगाम हमले पर आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ बताने पर विदेश मंत्रालय ने जताई कड़ी आपत्ति

ब्रिटिश मीडिया संस्थान BBC को मोदी सरकार ने कड़ी फटकार लगाई है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग के दौरान BBC ने इस्लामी आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ और ‘चरमपंथी’ जैसे शब्दों से संबोधित किया, जिससे भारत सरकार ने गहरी नाराजगी जताई है।
विदेश मंत्रालय की XP डिवीजन ने इस विषय पर BBC इंडिया प्रमुख जैकी मार्टिन को एक औपचारिक पत्र लिखा है, जिसमें भारतीय जनता की भावनाओं का उल्लेख करते हुए BBC की रिपोर्टिंग शैली पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भविष्य में BBC की रिपोर्टिंग पर नज़र रखी जाएगी।
आतंकियों का महिमामंडन?
BBC द्वारा आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ कहने पर सवाल उठाए गए हैं। ‘मिलिटेंट’ शब्द का अर्थ केवल किसी हिंसक गतिविधि में लिप्त व्यक्ति से नहीं है; कई बार इसे 'मुजाहिद' (जिहाद के लिए लड़ने वाला) के रूप में भी प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार BBC अप्रत्यक्ष रूप से आतंकियों को वैधता देने का प्रयास करता नजर आता है।
इसके अलावा, हिंदी वेबसाइट पर BBC ने आतंकियों के लिए ‘चरमपंथी’ शब्द का उपयोग किया, जो कई बार गैर-हिंसक वैचारिक विरोधियों के लिए भी प्रयोग किया जाता है, जिससे आतंकी कृत्यों की गंभीरता कम आंकने का प्रयास किया जाता है।
कश्मीर पर भी फैलाया झूठा नैरेटिव
यह पहली बार नहीं है जब BBC पर भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लगे हैं। वर्षों से BBC जम्मू-कश्मीर को 'India Administered Kashmir' यानी 'भारत प्रशासित कश्मीर' कहकर पेश करता रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
दूसरी ओर, BBC पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को 'Pakistan Administered Kashmir' कहता है, लेकिन यह नहीं बताता कि यह क्षेत्र पाकिस्तान द्वारा अनाधिकृत कब्जे में है।
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी दुष्प्रचार
BBC ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें गुजरात दंगों को लेकर झूठे आरोप लगाने का प्रयास किया गया। जबकि भारतीय न्यायपालिका ने हर बार पीएम मोदी को क्लीन चिट दी है। उस डॉक्यूमेंट्री को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।
अन्य विदेशी मीडिया संस्थान भी पीछे नहीं
BBC के अलावा 'अल जज़ीरा', 'द डॉन', 'न्यूयॉर्क टाइम्स' जैसे अन्य विदेशी मीडिया संस्थानों ने भी पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग में शब्दों के हेरफेर का सहारा लिया। किसी ने आतंकियों को 'बंदूकधारी' कहा तो किसी ने 'चरमपंथी'।
इन संस्थानों ने हमले के दौरान आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गई हत्याओं जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों को भी छुपाया।
What's Your Reaction?






