Example से समझिए कैसे रील्स हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं..

उदाहरण कि कैसे Instagram Reels ने हमारे समाज को नुकसान किया है।
एक महिला Reel बना रही थी तभी उसका लगभग 4 साल का बच्चा उसके पास आता है और अपनी मां को इशारा करता है कि
उसकी छोटी सी बेटी मैन रोड पर चली गई है, लेकिन महिला उस बच्चे को भी Reel बनाने को कहने लगी मगर
वह छोटा सा बच्चा लगातार इशारा करता रहा तब जाके वह महिला अपनी बेटी को सड़क पर जाते देख दौड़ी और उसे पकड़ा जाके।
सोचिए यदि वह मासूम बच्चा उस रीलबाज महिला के पास न जाता तो बच्ची के साथ ज़रूर ही दुर्घटना हो जाती।
What's Your Reaction?






