1978 के नक्शे के हिसाब से फिर से बनेगा संभल..इतने मंदिर और पीपल के पेड़ लगेंगे..!

1978 में संभल में आज यह जो चार मोहल्ले में एक भी मंदिर नहीं है वहां 22 हिंदू मंदिर थे 12 पीपल के पेड़ थे और 16 कुँए थे ..आज एक और भव्य हिंदू मंदिर संभल में मिला जिसे चारों तरफ मकान बनाकर बंद कर दिया गया है।
प्रशासन अब 1978 के नक्शे के हिसाब से सभी हिंदू मंदिर कुएं को खोज रही है और जहां पीपल का पेड़ था उस जगह फिर से पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे, यह होती है "एक रहेंगे सेफ रहेंगे" वाले वोट की ताकत..
1978 में कांग्रेस शासन में 238 हिंदुओं का कत्लेआम करवाया गया जिससे पूरा संभल हिंदू विहीन हो गया और हिंदुओं के मंदिर पर दूसरे मजहबों ने कब्जा कर लिया ..नतीजा यह हुआ कि संभल से बड़ी संख्या में हिंदू पलायन हुआ..और वहां मंदिर वीरान पड़ गए..मकान उजड़ गए।
आज योगी जी 1978 के हर एक जख्म का हिसाब कर रहे हैं.. अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि 1978 के दंगों की फाइल फिर से खोली जाएगी और जो भी इन दंगों के गुनहगार हैं उन्हें सलाखों तक पहुंचाया जाएगा।
What's Your Reaction?






