इमरान मसूद की जा सकती है संसद सदस्यता, कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया, पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की संसद सदस्यता खतरे में है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए विवादित बयान के मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम किया है। मसूद ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ "बोटी-बोटी काट" देने वाला बयान दिया था, जिससे सियासत गरमा गई थी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अब उनके खिलाफ ट्रायल चलेगा, जिसमें दोष सिद्ध होने पर उन्हें 5 से 7 साल तक की सजा हो सकती है, और उनकी संसद सदस्यता भी खतरे में है।

Oct 23, 2024 - 14:25
Oct 23, 2024 - 15:00
 0  20
इमरान मसूद की जा सकती है संसद सदस्यता, कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया, पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद की संसद सदस्यता खतरे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान के मामले में कोर्ट ने उनपर चार्ज फ्रेम किया है। उन्होंने 10 साल पहले पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। 

विवादित बयान पर गरमाई थी सियासत
बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद ने देवबंद क्षेत्र के गांव लबकरी गांव में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके बयान के बाद सियासत काफी गरमा गई थी।  इस बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब इस मामले में उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिया गया है। इससे उनकी संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है।

पांच से सात साल तक की हो सकती है सजा
इमरान मसूद के खिलाफ अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा। जानकारी के मुताबिक जिन धाराओं में आरोप तय हुए हैं उनमें पांच से सात साल तक की सजा का प्रावधान है। अगर अदालत में दोष साबित हो गया तो मसूद की सांसदी भी जा सकती है।

'बोटी-बोटी काट' देंगे बयान हुआ था वायरल
इमरान मसूद ने 10 साल पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बोटी-बोटी काट देंगे वाला बयान दिया था। मसूद के इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस बयान को पीएम मोदी के खिलाफ बताया गया था। इस बयान के वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ था। उस वक्त इमरान मसूद कांग्रेस प्रत्याशी थे। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी लेकिन उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow