इतिहास का सबसे बड़ा सवाल..आखिर क्यों दिल्ली में कांग्रेस ने नहीं दी थी बाबा साहेब की समाधि की जगह?

जब नेहरू..राजीव...संजय सभी को दिल्ली में समाधि की जगह मिली थी..तब आखिर क्यों दिल्ली में बाबा साहेब की समाधि की जगह नहीं दी गई?

Dec 19, 2024 - 14:11
Dec 19, 2024 - 14:17
 0  61
इतिहास का सबसे बड़ा सवाल..आखिर क्यों दिल्ली में कांग्रेस ने नहीं दी थी बाबा साहेब की समाधि की जगह?

जिन बाबा साहब के नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हंगामा खड़ा कर रही है, उसकी असलियत देश से छिपा कर रखी गई है। कांग्रेस का बाबा साहेब के प्रति क्या नजरिया रहा है ये बहुत कड़वी हकीकत है।

दरअसल 6 दिसंबर 1956 की सुबह जब बाबा साहेब का निधन हुआ तब सुबह से ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ लगने लगी..पंडित नेहरू उनके अलीपुर स्थित आवास पर थोड़ी ही देर में पहुंच गए...तब थोड़ी देर बाद निर्णय लिया गया कि बाबा साहेब के शव को मुंबई ले जाया जाएगा..आजतक इतिहास में ये सवाल मौन है कि जब बाबा साहेब का निधन दिल्ली में हुआ था तब उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में क्यों नहीं होने दिया गया? किसके इशारे पर ऐसा हुआ ? किसको डर था कि यदि बाबा साहेब का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया तो उमड़ी भीड़ से उनकी छवि ज्यादा बड़ी हो जाएगी? आखिर क्यों बाबा साहेब के नाम के एक भी स्मारक को दिल्ली में जगह नहीं दी गई?

दरअसल बाबा साहेब पिछड़ों और दलितों के लिए मसीहा थे और उनकी इसी लोकप्रियता से पंडित नेहरू समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ईर्ष्या करते थे..! इसी वजह से तत्कालीन कांग्रेस लीडरशिप ने बाबा साहेब की समाधि को दिल्ली में जगह नहीं दी..जबकि दिल्ली के यमुना तट पर गांधी समाधि , नेहरू समाधि, संजय गांधी समाधि , राजीव गांधी समाधि समेत तमाम समाधि मौजूद हैं..ये सभी बड़ी बड़ी समाधि 50 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में फैली हैं...आखिर क्यों बाबा साहेब के नाम पर कुछ एकड़ जमीन दिल्ली में कांग्रेस के द्वारा नहीं दी गई? 

ये सब ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब कांग्रेस के पास मौजूद नहीं हैं..और आज नीली शर्ट साड़ी पहनकर ये लोग बाबा साहेब के नाम पर महज दिखावटी सियासत कर रहे हैं। क्यों बाबा साहेब के नाम पर समाधि की जगह दिल्ली में नहीं दी गई? क्यों उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया गया? ये सब ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब बार बार हजार बार पूछा जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow