बीजेपी का 'सौगात-ए-मोदी' अभियान: 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईदी गिफ्ट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार ईद से पहले गरीब मुसलमानों को खास तोहफा देने जा रही है। 'सौगात-ए-मोदी' अभियान के तहत बीजेपी 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचेगी और उन्हें ईद मनाने के लिए जरूरी सामान की किट उपहार में देगी। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से होगी, जिसकी निगरानी खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
32 हजार कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी
इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने 32 हजार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है। हर कार्यकर्ता एक मस्जिद की देखरेख करेगा, जिससे देशभर की 32 हजार मस्जिदों तक यह अभियान पहुंच सके। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के अनुसार, ईद, भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर और गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवार भी सम्मानपूर्वक ईद मना सकें।
क्या होगा 'सौगात-ए-मोदी' किट में?
बीजेपी द्वारा दी जाने वाली 'सौगात-ए-मोदी' किट में त्योहार की जरूरत का पूरा सामान होगा। इसमें कपड़े, सेंवइयां, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होगी। महिलाओं के लिए किट में सूट का कपड़ा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा का कपड़ा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक किट की कीमत 500 से 600 रुपये होगी।
राजनीतिक रणनीति भी!
बीजेपी का यह अभियान सिर्फ गरीब मुस्लिम परिवारों की मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका राजनीतिक महत्व भी है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी के अनुसार, यह पहल मुस्लिम समुदाय को सरकार की योजनाओं से जोड़ने और एनडीए को मजबूत समर्थन दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है।
ईद मिलन कार्यक्रम भी होगा
इसके अलावा, जिला स्तर पर ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जहां बीजेपी कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के लोगों से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे।
What's Your Reaction?






