उत्तर प्रदेश में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी के निर्देशानुसार, परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन अप्रैल माह में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
अवैध ई-रिक्शा व ऑटो पर कसेगा शिकंजा
मुख्यमंत्री ने हाल ही में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नाबालिग वाहन न चलाएं।
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर यह स्पष्ट कर दिया है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत:
✅ अवैध और अपंजीकृत ई-रिक्शा एवं ऑटो को जब्त किया जाएगा।
✅ बिना परमिट और अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई होगी।
✅ ओवरलोडिंग रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
✅ नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
प्रशासन की सख्ती और नियमित मॉनिटरिंग
परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान की साप्ताहिक रिपोर्ट हर शुक्रवार को भेजनी होगी। टास्क फोर्स का गठन कर हर जिले में संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी।
यूपी में सुरक्षित यातायात की ओर एक कदम
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाना है। बिना रजिस्ट्रेशन और अनधिकृत वाहन चलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।