मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस नें वक़्फ़ को बनाया सर्व-शक्तिमान

Dec 20, 2024 - 14:00
Dec 21, 2024 - 15:55
 0  30
मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस नें वक़्फ़ को बनाया सर्व-शक्तिमान

जिस वक्फ को लेकर आज पुरे देश में घमासान मचा हुआ है ,वो ऐसे ही नही है ,इस वक्फ बोर्ड को संजीवनी बूटी देकर अमर करने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया था |

बात दरअसल यह है की 2013 में मनमोहन सिंह की UPA-2 सरकार ने 1995 के बेसिक वक्फ एक्ट में संशोधन करके वक्फ बोर्डों को सर्वशक्तिमान बना दिया था. जिससे यह साफ होता था कि वक्फ बोर्डों को किसी की भी संपत्ति छीनने की असीमित शक्तियां देने के लिए अधिनियम में साजिशन संशोधन किया गया,

तो जाहिर सी बात है की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीती करने के लिए और मुसलमानों के प्रति अपनी वफ़ादारी का सबूत देने के लिए ही न केवल जानबूझकर संविधान में संसोधन किया ,बल्कि वक्फ बोर्ड को यह खुली छूट दी की आप जब चाहे जैसे चाहे किसी की भी संपत्ति पर अपना अधिकार जमा सकते है,

और सबसे बड़ी बात तो यह है की वक्फ बोर्ड की मनमानियों को आप किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दे सकते है ,  
अगर साफ कहा जाय तो एक धार्मिक संस्था को जानबूझकर असीमित ताकत दी गई, और पीड़ित व्यक्ति के पैरों में ऐसी बेड़ियां डाल दीं कि वो बेचारा अदालत से इंसाफ मांगने भी नहीं जा सकता था.

और बस यही कारण है की आज के समय में वक्फ कानून में संसोधन की सख्त आवश्यकता है ,ताकि वक्फ की मनमानियों को समाप्त किया जाय और पीडितो को इंसाफ दिया जाय |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow