प्रवेश वर्मा को "देशद्रोही" कहने पर दिल्ली देहात के गांवों में आक्रोश.. बैठक चौपालों में जनता व्यक्त कर रही है नाराजगी

Dec 26, 2024 - 12:57
Dec 26, 2024 - 13:00
 0  24
प्रवेश वर्मा को "देशद्रोही" कहने पर दिल्ली देहात के गांवों में आक्रोश.. बैठक चौपालों में जनता व्यक्त कर रही है नाराजगी

दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे वैसे राजनीति का पारा गर्म हो रहा है... दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे को देशद्रोही शब्द कहा है..इसके चलते दिल्ली देहात के लोगों में बेहद गुस्सा है...दिल्ली विधानसभा की 70 सीट में से करीब 12-15 सीट पर दिल्ली देहात का व्यापक असर है।

गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं जिनकी दिल्ली देहात के समाज में बड़ी पकड़ है..प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं...नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं और इसी वजह से इलाके की महिलाओं की मदद का उनका एक Video वायरल हुआ है जिसके चलते अरविंद केजरीवाल ने उनको देशद्रोही कहा है।

देशद्रोही शब्द पर प्रवेश वर्मा और दिल्ली देहात के लोगों ने आपत्ति जताई है और कहा है कि जब आम आदमी पार्टी खुलेआम 2100 रूपए महीने देने की बात दिल्ली की महिलाओं को कर सकती है तो दूसरे बीजेपी के नेता महिलाओं की मदद क्यों नहीं कर सकते? 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली देहात के कई गांवों में अरविंद केजरीवाल के "देशद्रोही" शब्द को लेकर नुक्कड़ ग्राम बैठकें हो रही हैं और जाट समाज इसे अपना अपमान कह रहा है। गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा उन साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं जो अपनी व्यापक राजनीति सोच व जमीनी पकड़ के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे...इसके अलावा इस गुस्से के पीछे एक फैक्टर ये भी है कि जाट समाज को हमेशा से ही मां भारती का वीर सिपाही मानकर चला जाता है मगर सियासी बयानबाजी के चलते जाट समाज के बेटे को "देशद्रोही" कह देना दिल्ली देहात की 15 विधानसभा के लोगों को जंच नहीं रहा है। इसलिए इन इलाकों में गुप्त बैठक हो रही हैं और जनता में आक्रोश है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow