केजरीवाल नहीं बन सकते दिल्ली के मुख्यमंत्री...AAP के पास नहीं है मुख्यमंत्री चेहरा...

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द होने जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं...जनता को लुभाने के लिए रोज नया ऐलान कर रहे हैं..जबकि एक सबसे प्रमुख सवाल जिसपर पूरी पार्टी मौन है..वो ये है कि आखिर आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? क्या रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर..रोज पब्लिक रैली कर..रोज तमाम तिकड़म लगाकर अरविंद केजरीवाल किसी अन्य के लिए वोट मांग रहे हैं? क्योंकि नियम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल तो दिल्ली के मुख्यमंत्री बन नहीं सकते हैं.. दरअसल शराब घोटाले में जो अरविंद केजरीवाल के ऊपर ट्रायल चल रहा है उसमें सुप्रीम कोर्ट का साफ निर्देश है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं जा सकते न ही वहां की एक भी फ़ाइल को छू सकते हैं..तो जब केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन नहीं सकते...तो आखिर अरविंद केजरीवाल खुद को आगे करके किसके लिए वोट मांग रहे हैं?
आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में बतौर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना हैं...आतिशी मार्लेना जिनका परिवार अफजल गुरु का हितैषी है, जो मार्क्स लेनिन की हिंसक विचारधारा में यकीन करती हैं.. क्या पूरी दिल्ली से केजरीवाल उनके लिए वोट मांग रहे हैं?
आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल और aap के दूसरे अन्य नेताओं में अबतक यह सहमति नहीं बन पाई है कि पार्टी CM चेहरे वाली बात पर क्या स्टैंड ले..! आखिर आम आदमी पार्टी यह साफ क्यों नहीं कर रही है कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? पार्टी का मानना है कि यदि आतिशी को फिर से प्रोजेक्ट करेंगे तो चुनाव में नुकसान होगा और केजरीवाल को किसी दूसरे पर यकीन नहीं है..इसलिय पूरी पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह मौन है।
What's Your Reaction?






