हार के डर से बौखला रहे हैं केजरीवाल..नई दिल्ली सीट बचाने के लिए बनाई ये गुप्त रणनीति..!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली सीट को लेकर काफी चर्चा है। बीजेपी की तरफ से प्रवेश वर्मा पूरे दमखम के साथ वहां चुनाव लड़ रहे हैं.. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने अपने कद्दावर चेहरे संदीप दीक्षित को उतारा है.. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट में घिरते हुए नजर आ रहे हैं..!
बीजेपी दावा कर रही है कि प्रवेश वर्मा के सामने अरविंद केजरीवाल की हार तय है वहीं दूसरी तरफ संदीप दीक्षित भी मतदाताओं को घर-घर जाकर समझ रहे हैं कि केजरीवाल ने नई दिल्ली की जनता को ठगा है। सियासी जानकारी बता रहे हैं कि नई दिल्ली सीट में अपनी हार के डर से अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं और सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपनी पार्टी के तमाम मुख्य चेहरों व कार्यकर्ताओं को आदेश दिए हैं कि अपनी सारी ताकत नई दिल्ली विधानसभा सीट पर झोंक देनी है।
मंगलवार की रात अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रमुख नेताओं को आदेश दिया है कि नई दिल्ली सीट पर सारे कैडर को लगाया जाए.. सारी ताकत को लगाया जाए.. पंजाब से कार्यकर्ता बुलाकर नई दिल्ली विधानसभा की गलियों में भेजे जाएं ताकि नई दिल्ली में केजरीवाल की सभा में भीड़ नजर आ सके.! सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपने तमाम कैडर कार्यकर्ता मीडिया वालों को नई दिल्ली सीट की जनता के बीच उतार दिया है... ताकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बाइट लेकर उन्हें नेरेटिव के लिए चलाए जा सके..।
जाहिर है नई दिल्ली विधानसभा सीट में जनता के बीच जो आक्रोश है उसके चलते अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनके विपक्ष में इस बार दोनों उम्मीदवार पूरे दमखम से लड़ रहे हैं इसलिए हार के डर से बौखलाए केजरीवाल किसी भी कीमत पर यह सीट जीतना चाहते हैं और उन्होंने अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंक दी है।
What's Your Reaction?






