27 साल बाद BJP की जीत का Grand Factor... मोदी की गारंटी!

Feb 10, 2025 - 16:20
Feb 15, 2025 - 13:11
 0  11
27 साल बाद BJP की जीत का Grand Factor... मोदी की गारंटी!

दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीट हासिल कर सत्ता के सिंहासन पर पहुंच बना ली है। इस जीत के तमाम पड़ावों को पार करने का एक ही महाफैक्टर उभर कर सामने आ रहा है और वो है 'मोदी की गारंटी'..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम, उनके नाम की गारंटी इस चुनाव का सबसे बड़ा गेम चेंजर रहा है... जब से बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर गारंटी का ऐलान किया तभी से #मोदी_की_गारंटी नामक हैशटैग ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इंटरेक्शन पाया है। 

इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को जनता के बीच चुनौती दी, बल्कि ब्रैंड केजरीवाल पर भी सीधा हमला किया। इस बार उनका मूल फोकस केजरीवाल के गवर्नेंस की कलई खोलने पर ही रहा। उन्होंने उनकी सरकार का 'आपदा' नाम दिया। बाद में पूरी पार्टी ने इसी लाइन को आगे किया। उनके कैंपेन का यही मुख्य हथियार बना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जिस 'गारंटी कार्ड' का एलान किया गया उस कदम ने दिल्ली में BJP के ग्राफ को ऊंचा कर दिया...अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता से कहते रहे कि भाजपा पर भरोसा न करें जबकि बीजेपी ने सकारात्मक पहल करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि मोदी का नाम ही गारंटी है...मोदी जो कहते हैं वह करते हैं...और ब्रांड मोदी की गांरटी केजरीवाल की नकारात्मक अपील पर भारी पड़ गई। पीएम मोदी के नाम की गारंटी को बीजेपी ने प्रचार अभियान से दिल्ली में जनता के बीच पेश किया और जनता ने यकीन किया, भरोसा किया कि Modi जी के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है।

पूरे चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी कार्ड को जनता के बीच पेश किया गया और 10 साल के झूठे वायदों से आहत जनता ने मोदी के नाम में उनकी गारंटी में एक उम्मीद पाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow