8 साल पुराना कौन सा वायदा निभाने 400 किमी दूर गए देवेंद्र फडणवीस..?

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं.. फडणवीस के व्यक्तित्व में कई सारी विशेषताएं हैं जिस वजह से बीजेपी आला कमान ने उन पर भरोसा जताया है। किए गए वादों को निभाने वाला नेता ही जनता के मन में बसता है और उसका इकबाल लोकतंत्र में सदैव बुलंद होता है ऐसा ही एक वायदा मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने निभाया है।
दरअसल 2016 में महाराष्ट्र की कॉपर्ड में एक मराठा लड़की की कुछ लोगों ने गैंगरेप कर हत्या कर दी थी तब फडणवीस उनके घर गए थे और उसकी बहन को भरोसा जताया था कि उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा वह उठाएंगे और चाहे वह उस समय जिस भी पद पर हों उसकी शादी में जरूर आएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी फडणवीस को 8 साल पुराना वायदा याद था और वह अपने वायदे को निभाने के लिए 400 किलोमीटर दूर शादी में पहुंचे।
2016 में हुई इस गैंगरेप हत्या से पूरा महाराष्ट्र इस घटना पर उबल गया था, तब देवेंद्र फडणवीस पीड़िता के घर गए और पीड़िता की बहन से कहा कि मैं तुम्हारी पढ़ाई लिखाई और तुम्हारी शादी का खर्च उठाऊंगा चाहे उस वक्त में किसी पद में रहूं कि ना रहूं और मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा । और आज फडणवीस मुख्यमंत्री बन गए और अपना वादा निभाने के लिए उस लड़की की शादी में गए।
What's Your Reaction?






