समाजवादी पार्टी X हैंडल चलाने वाला मनीष गिरफ्तार, मुख्यमंत्री योगी समेत तमाम लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

'समाजवादी पार्टी मीडिया सेल' (@MediaCellSP) 'X' हैंडल के माध्यम से लगातार घृणा का कारोबार किया जा रहा था।
अक्सर इस हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की जाती थी, इसके अलावा महाकुंभ जैसी घटनाओं पर भ्रामक जानकारी भी फैलाई जाती थी। जो शख्स इस हैंडल को चलाता है उसका नाम है मनीष जगन अग्रवाल, जो अखिलेश यादव के करीबी है। अब यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है, क्योंकि इस 'X' हैंडल के माध्यम से समाज को बाँटने और दंगे फ़ैलाने के लिए हर तरह के कुत्सित प्रयास किए जा रहे थे।
ये व्यक्ति सपा के हैंडल के अलाव निजी हैंडल से भी किसी की बहन के चीरहरण की बात करता था, तो किसी की माँ के अंतःवस्त्रों को लेकर खुलेआम टिप्पणी करता था।
इसने CM योगी आदित्यनाथ को 'गदहानाथ' कह कर संबोधित किया, उनका अपमान किया। उन्हें शराब का पैसा खाने वाला बताया। न कोई तथ्य, न कोई आधार। इसने महाकुंभ को शराब से जोड़ा। इतना ही नहीं, इसने एक चुने हुए मुख्यमंत्री को 'तस्कर' तक बताया।
What's Your Reaction?






