क्या सम्भल ही है..'कल्कि' फ़िल्म का सम्भाला... जहां होगा भगवान का जन्म..!

अभी कुछ समय पहले फ़िल्म 'कल्कि' आई थी जिसमें दिखाया गया था कि दीपिका पादुकोण से जिस भगवान का जन्म होना है उसे फ़िल्म के सकारात्मक किरदार सम्भाला नामक जगह पर ले जाते हैं...और अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के सम्भल में हरिहर मन्दिर व मस्जिद को लेकर जो विवाद हुआ है उसके बाद विचारणीय यह है कि क्या वाकई यह वही जगह है जिसका जिक्र फ़िल्म में हुआ है।
गौरतलब है कि हमारे हिंदू धर्म के शास्त्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संभल नामक जगह में ही भगवान श्री हरि विष्णु का 10वा अवतार होना है जोकि कलिकाल को समाप्त करेगा...और फ़िल्म कल्कि में भी इसी कहानी को बड़े स्तर पर दिखाया गया है। फ़िल्म में सम्भाला नामक जगह का जिक्र है जहां मानव सभ्यता के सकारात्मक धार्मिक किरदार रहते हैं जो धैर्य के साथ भगवान के अवतार का इंतजार कर रहे हैं। इस जगह पर ये सभी इसलिए इकट्ठा हैं कि यहां भगवान आएंगे और यही एकमात्र जगह है जहां कि प्राणवायु सकारात्मक है और यहां के पंचतत्व उस आध्यात्मिक सुप्रीम ऊर्जा को वो माहौल प्रदान करते हैं कि यहां भगवान का जन्म हो सके।
जाहिर है फ़िल्म में जिस तरह से इस जगह के महत्व को दर्शाया गया है और अभी हाल ही में मन्दिर मस्जिद विवाद के दौरान यह पाया गया कि यहीं भगवान का दशम अवतार आना है...तो यही लिंक समझ मे आता है कि फ़िल्म में दर्शाया गया सम्भाला कल्कि पुराण के उसी चैप्टर का विस्तार है जिसमें कल्कि अवतार सम्भल नामक जगह पर होना है।
विदेशी साम्यवादी एजेंडे की मानसिकता से गुलाम बन चुके बुद्धिजीवी बौनों को ये बहुत बुरा लगेगा कि कल्कि पुराण के सम्भल और विष्णु के दशम अवतार पर लिंक करते हुए इतने बदर बजट की विशाल फ़िल्म बनी है और जिसे सारे में बड़े पैमाने पर पसंद भी किया गया है।
What's Your Reaction?






