इंटरनेशनल ड्रग माफिया की कब्र खोद रही है 'मोदी-शाह' की दमदार जोड़ी..!

Dec 5, 2024 - 17:46
Dec 19, 2024 - 13:05
 0  57
इंटरनेशनल ड्रग माफिया की कब्र खोद रही है 'मोदी-शाह' की दमदार जोड़ी..!

देश में कई परिवारों की जिंदगी तबाह करने वाला माफिया ड्रग्स माफिया को जड़ से खत्म करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है I इसी साल अक्टूबर महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोकेन की देश की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत हाजी सलीम जैसे ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर 13,000 करोड़ से अधिक की कोकेन व थाईलैंड का गांजा बरामद किया था। इसके अलावा इसी साल नवंबर में दिल्ली में ही करीब 900 करोड़ रुपये की 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई थी इसके अलावा गुजरात के पोरबंदर में लगभग 700 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया था जिसमें आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच आँकी गई थी।इस मामले के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि  'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' के नाम से कुख्यात हाजी सलीम के नेटवर्क के ज़रिए ये ISI के इशारे पर ये ड्रग्स भारत में भेजा जा रहा था I

बात पंजाब जैसे राज्यों की है तो वहां जानबूझकर कोटा जैसे क्षेत्र जो छात्रों का एक गढ़ है उसको शैक्षणिक दबाव को दूर करने के बहाने से छात्रों को ड्रग्स लत लगवाने का मिशन चल रहा है और इसमें AAP सरकार के कई नेताओं का नाम कई बार जिक्र किया गया है I पंजाब को ड्रग्स का केंद्र मानने की वजह से ही जितने भी ड्रग्स माफिया पंजाब की जेलों में बंद थे बाद में उनको पंजाब की जेलों से निकाल कर दूसरे राज्यों की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा और कई बड़े ड्रग तस्करों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया I 

कांग्रेस सरकार के समय  2004-14 तक सिर्फ़ 1,52,000 किलो ड्रग्स पकड़े गए थे जिसकी क़ीमत 768 करोड़ रुपए थी  जबकी 2014-24 तक मोदी सरकार में 5,43,600 किलो पकड़ा गया है जिसकी क़ीमत 27,600 करोड़ है I जो कांग्रेस की सरकार से 36 गुना ज़्यादा हैI भाजपा सरकार के ड्रग्स फ्री इंडिया मिशन के तहत ड्रग्स पकड़ने के बाद उसको नष्ट करने प्राथमिकता है ताकि वो ड्रग्स दुबारा प्रयोग न हो और अभी तक 12 लाख 19000 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया जा चुका है I

जो केजरीवाल भाजपा पर ड्रग्स को लेकर कई आरोप लगा रहे है वो एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि एक रीजनल पार्टी AAP के कार्यकर्ता कई बार ख़ुद ड्रग्स डीलिंग करते हुए पकड़े गए है दूसरी तरफ़ भाजपा सरकार में जाँच एजेंसिया समुद्र के भीतर जाकर भी ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने का कार्य कर रही हैI पिछले दो साल में सिर्फ़  समुद्र के भीतर 13116.176 किलो ड्रग्स पकड़ा गया I 

दरअसल विपक्ष के सभी नेताओं को समस्या भारत में बिक रही ड्रग्स से नहीं है बल्की मोदी सरकार की इस नारकोटिक्स नेक्सस के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति से है I मोदी सरकार में इस नारकोटिक्स नेक्सस को खत्म करने के लिए  NCORD यानी National Narcotics Coordination Portal बनाया गया , JCC और ANTF और का घटन किया गया इसके अलावा बीएसएफ, असल राइफल्स और SSB और एनडीआरएफ की मदद से नारकोटिक्स डिटेक्शन डॉग्स को ट्रेनिंग दे कर एक ख़ास डॉग्स का ग्रुप बनाया गया जिसको NAR K9 नाम दिया गया I इसके अलावा आम जनता के लिए MANAS पोर्टल की और  टोल-फ्री हेल्पलाइन 14446 चलाई गई ताकि आम जनता नशा मुक्ति के लिए सलाह ले सके और ड्रग्स तस्करी की जानकारी जांच एजेंसियों को दे सके I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow