शब-ए-बरात एडवाइजरी पर भड़का बजरंग दल ,कहा- राम नवमी यात्रा पर रोक क्यों ?

शब ए बारात को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मार्ग के लिए एडवाइजरी जारी की है, अब इस एडवाइजरी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराई है। बजरंग दल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली पुलिस बीते कई वर्षों से जहांगीरपुरी रामनवमी शोभायात्रा पर रोक लगवा देती है जबकि शब ए बारात के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है...बजरंग दल ने इसे हिंदुओं के साथ भेदभाव बताया है और गृहमंत्री से गुजारिश की है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बाबत निर्देश दिए जाएं।
बजरंग दल मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के अन्दर सालों से लगातार राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्राएं निकलती हैं, गत कुछ वर्षों से दिल्ली पुलिस उनकी अनुमति निरस्त कर देती है और बाद में कार्यकर्ताओं को, समाज के लोगों को परेशान करती है। छोटी-छोटी शोभायात्राओं को मोहल्ले में भी निकलने की अनमुति नही देती है। जहांगीरपुरी की ऐसी ही एक शोभायात्रा है जिस पर हमला हुआ था। वह गत तीन वर्षों से अधूरी है, उसको दिल्ली पुलिस पूरी नही करने देती 100 कदम भी इस शोभायात्रा को चलने नही देती और वही दिल्ली पुलिस जब मुसलमानों के कोई उत्सव होते हैं जैसे अभी शब-ए-बारात था तो उस समय दिल्ली पुलिस पूरी दिल्ली में एडवायजरी जारी करती है और सब प्रकार के सुरक्षा व यातायात के प्रबन्ध करती है।
पत्र में कहा गया है कि गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह आदेश पारित करें कि इस प्रकार से हिन्दू त्यौहारों के साथ भेदभाव दिल्ली पुलिस ना करे और कार्यकर्ता और समाज के धार्मिक लोगों को परेशान न करे और इस वर्ष पूर्ण संकल्प के साथ जहांगीरपुरी की शोभायात्रा को पूर्ण करवाये और उसके लिए अनुमति प्रदान करें ।
What's Your Reaction?






