14 साल का इंतजार खत्म: पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को पहनाए जूते, निभाई भावनात्मक कसम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा कई मायनों में खास रहा, लेकिन एक पल ऐसा भी आया जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यमुनानगर की एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए।
कौन हैं रामपाल कश्यप?
रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने 14 साल पहले एक अनोखा व्रत लिया था—“जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा।” यह कसम उन्होंने मोदी जी की नीतियों और नेतृत्व के प्रति अपने विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में ली थी।
पीएम मोदी ने खुद निभाई भावनाएं
जब पीएम मोदी को इस व्रत के बारे में पता चला, तो उन्होंने रामपाल कश्यप से मिलने का निर्णय लिया और उन्हें खुद अपने हाथों से जूते पहनाए। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर तरफ से सराहना मिल रही है।
पीएम मोदी ने इस भावुक क्षण का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा:
> “मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”
राजनीतिक संदेश भी दिया
सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर कांग्रेस के रुख की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस ने SC/ST समुदायों के अधिकारों को दबाने का काम किया है।
What's Your Reaction?






