साल 2024 में ये हैं मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियां..

Dec 28, 2024 - 15:23
Dec 28, 2024 - 17:21
 0  23
साल 2024 में ये हैं मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियां..

जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब अखबार के पहले पन्ने पर भ्रष्टाचार, घोटाला और आतंकी घटनाओं जैसी खबरे होती थीI आज के ठीक दस साल पहले कांग्रेसी नेता कहते थे कि भारत में ऑनलाइन ट्रांसकेशन पॉसिबल ही नहीं है लेकिन देखिए सिर्फ़ 2024 में UPI से 16.5 बिलियन के लेनदेन हुए हैं जो इस बात का गवाह है कि भारत fintech innovation में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर रहा है |

Sustainability की दिशा में काम करते हुए भारत में renewable energy की capacity 200 GW तक पहुँच गई है I भारत की इस सफलता से  दुनिया भारत को ग्रीन एनर्जी में  एक global leader मान रही है I 

बात अगर देश में कम हो रहे ग़रीबी की करे तो 2014 to 2024 तक 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। 

जब हम भारत की Defence Technology को देखते है तो पता चलता है कि भारत में साल 2024 में अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया जो दर्शाता है कि अब इस नए भारत के लिए global defence innovation भी प्राथमिकता है I 

बात जब देश में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल सुविधाओं के विस्तार की हो तब आप देखेंगे कि भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 में 387 थी जो अब  2024 में बढ़कर 766 हो चुकी है I साथ ही भारत को “pharmacy of the world." के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ये अब इस नए भारत में पूरी दुनिया में बन रही वैक्सीन का आधा वैक्सीन और tablets उत्पादन का one-third of भारत में बनता है I 

सरकार की ट्रांसपेरेंसी और भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों की वजह से Ayushman Bharat PM-JAY scheme जैसी योजना का फ़ायदा 60 million से ज़्यादा senior citizens को मिल रहा है I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow