वसुधैव कुटुम्बकम: साल 2024 में पीएम मोदी ने इन देशों की यात्रा कर मजबूत की भारत की प्रतिष्ठा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत निरंतर अपनी विदेश नीति में बेहतरीन प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। 2014 के बाद से लेकर अब तक विश्व के कई देशों के साथ भारत के संबंध पहले से और ज्यादा बेहतर हुए हैं। इसी कड़ी में यह भी जान लीजिये कि साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की छवि को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए कई देशों की विदेश यात्राएं की..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे साल 15 देश की यात्राएं की और भारत के साथ उनके संबंध मजबूत किये.. साल 2024 की शुरुआत में पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए थे इस दौरान अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया गया था.. इसके बाद पीएम मोदी कतर दौरे पर गए थे।
2024 लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद पीएम मोदी पहले विदेशी दौरे में इटली रवाना हुए , यहां पर उन्होंने G7 की बैठक में हिस्सा लिया। इटली के बाद पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया और पुतिन के साथ 22 वें भारत रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया... रूस के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया दौरे पर भी गए.. अगस्त में पीएम मोदी का सबसे चर्चित दौरा यूक्रेन का रहा जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ और वहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेन्सकी से भी मुलाकात की..यूक्रेन के बाद पीएम मोदी ने ब्रुनेई की यात्रा की.. सिंगापुर, अमेरिका, लाओस, रूस,नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की भी पीएम नरेंद्र मोदी ने यात्रा की..
What's Your Reaction?






