तो ये है वजह..केजरीवाल के वोट कटवाने वाले आरोप के पीछे का सच..!

दिल्ली के चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि बीजेपी कई इलाकों में वोट कटवाने का काम कर रही है। यूं तो हर चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल वोट कटवाने की बात करते हैं ऐसे आरोप लगाते हैं मगर इस बार इन आरोपों के पीछे का सच कुछ अलग है..
दरअसल ऐसे आरोप अरविंद केजरीवाल ने पहली बार नहीं लगाए हैं 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने ऐसे आरोप लगाए थे और नतीजा यह हुआ था कि दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई थी.. ठीक इसी तर्ज पर 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी अरविंद केजरीवाल के द्वारा ऐसी ही बात कही गई थी और फिर जब मामला कोर्ट में पहुंचा था तब अरविंद केजरीवाल मामले को रफा दफा करने में लग गए थे और अपने बयान से लगभग मुकर गए थे।
राजनीति के जानकार बताते हैं कि अब जब अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले अपनी हार नजर आ रही थी तो उन्होंने सीधा आरोप भाजपा पर लगाया था कि वह इसलिए हारे हैं क्योंकि उनके वोट काटे गए हैं ऐसे में अब जब अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे आरोप फिर लगाए हैं तो यह माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता उन्हें नकार रही है।
दरअसल बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी लगातार हर विधानसभा सीट में वोटर का मूड भांप रही है और ऐसे में अपनी संभावित हार के चलते अब वह वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का बहाना बना रहे हैं, ताकि हार का ठीकरा वोट कटने पर फोड़ा जा सके।
What's Your Reaction?






