अधूरे इंटरव्यू का पूरा सच..साक्षात्कार के बाद किसकी डांट से कांपने लगे थे अवध ओझा?

किसकी डाँट ख़ाते ही मिमियाने लगे अवध ओझा
AAP के छोटे से कार्यकर्ता ने झाड़कर बंद करवाया अवध ओझा का इंटरव्यू
दो दिन से मीडिया में छाये अवध ओझा के एक झटके में पर कतर दिए गए
बड़ी-बड़ी बातें और डींग हांकने वाले अवध ओझा की सच्चाई खुलकर के सामने आ गई है... आम आदमी पार्टी दफ्तर के छोटे कैडर के द्वारा जब कल अवध ओझा का इंटरव्यू रोका गया तो सूत्रों के हवाले से खबर है कि अवध ओझा को उसके बाद में उन छोटे कार्यकर्ताओं ने बहुत ज्यादा डांट लगाई...सूत्र बता रहे हैं कि गमछा डालकर बड़ी बातें हांकने वाले अवध ओझा उन नन्हे लड़कों की डांट के आगे हांफने लगे और ओझा ने उन कैडर से वायदा किया है कि आगे से बिना तय सवाल के वो किसी को कोई भी byte नहीं देंगे..!
आम आदमी पार्टी में मौजूद सूत्र बता रहे हैं कि कल साक्षात्कार रुकने के बाद प्राइवेट रूम में जिस तरह से अवध ओझा को डांट लगाई गई है उसके बाद वह काफी ज्यादा निराशा नजर आ रहे थे और वो वहां से सीधे अपने घर चले गए।
वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि शेरनी का दूध पीने की बात कहने वाले अवध ओझा उन कैडर के आगे मिमियाने लगे..कैडर के सामने उनका गला सूख गया और उन्हें जवाब देते नहीं बना...जब साक्षात्कर कर रहे शख्स ने उनसे पूछा कि क्या कुछ गलत पूछा है तो वो पार्टी लाइन, पार्टी लाइन कहकर हकलाने लगे...तब अवध ओझा के चेहरे पर लाचारी साफ नजर आ रही थी।
जाहिर है इतनी बड़ी पब्लिक फिगर, इतने सारे स्टूडेंट के आइकॉन अवध ओझा की जो हालत कल के incident के बाद हुई है उसपर तरस आता है और आम आदमी पार्टी के अंदर कैडर की तानाशाही और कार्यकर्ताओं व प्रवक्ताओं की लाचारी साफ दिखती है।
What's Your Reaction?






