सड़क इंजीनियरिंग की खामियां सुधारें, हर साल बच सकती हैं 40 हजार जानें: नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 15 अप्रैल – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को सड़क इंजीनियरिंग की खामियों को सुधारने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.80 लाख लोगों की मौत हो जाती है, और यदि इंजीनियरिंग की गलतियों को दुरुस्त किया जाए, तो इनमें से 40 हजार जानें बचाई जा सकती हैं।
गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 वितरण समारोह में बोल रहे थे, जिसमें राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “क्या सड़क हादसों में लोगों की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है?” उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में से 60% युवा 18-34 वर्ष की आयु के हैं।
गडकरी ने अधिकारियों को संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी और कहा कि हमें सड़क निर्माण की गति और गुणवत्ता दोनों को सुधारना होगा। उन्होंने पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत में 62 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क है, जिसमें से 40% हिस्सा नेशनल हाईवे का है। गडकरी ने यह भी जोड़ा कि अच्छी सड़कें न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाती हैं, बल्कि टोल के माध्यम से आर्थिक लाभ भी लाती हैं।
गडकरी ने कार्यों में देरी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि COS और EOT जैसे प्रस्तावों पर समय पर निर्णय लिए जाएं, और पारदर्शिता तथा भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए।
What's Your Reaction?






