"दिल्ली में कोई योजना बंद नहीं होगी.." मोदी जी की गारंटी के बाद दिल्ली में बढ़ रहा है BJP का ग्राफ..!

Jan 8, 2025 - 13:01
Jan 8, 2025 - 13:35
 0  54
"दिल्ली में कोई योजना बंद नहीं होगी.." मोदी जी की गारंटी के बाद दिल्ली में बढ़ रहा है BJP का ग्राफ..!

देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है, एन्टी इंकम्बनसी की आहट से जूझ रहे अरविंद केजरीवाल रोज नए एलान कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी के तमाम नेता यह कहकर डरा रहे हैं कि दिल्ली में चल रही तमाम योजना बीजेपी के आने पर बंद हो सकती हैं, मगर हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में जनता को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में चल रही कोई भी लाभकारी योजना बन्द नहीं होगी..!

*AgendaIndia* की टीम ने दिल्ली में कई जगह सर्वे किये हैं और ये पाया है कि प्रधानमंत्री मोदी के योजना बन्द न होने के आश्वासन के बाद दिल्ली की कई विधानसभा में BJP का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। करोल बाग विधानसभा में 5 दुकानदार से बात की गई और उन्होंने खुशी इजहार करते हुए कहा है कि मोदी जी ने कह ही दिया है कि लाभकारी योजना बंद नहीं होगी...तो हमें पूरा भरोसा हो गया है, अब किसी तरह के शक की कोई जगह नहीं है और हमारा वोट अब सही जगह निश्चिंत होकर जाएगा।

दिल्ली की दूसरी विधानसभाओं में भी एजेंडा इंडिया की टीम ने जब बात की है तो साफ तौर पर जनता खुश है कि अब जब मोदी जी ने गारंटी ले ली है कि कोई योजना बन्द नहीं होगी तो उनका वोट भी स्पष्ट है कि कहां जाएगा। कई और जगह से Agenda India की टीम को रिपोर्ट मिल रही है कि मोदी जी की जुबान पर उनकी गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है..दरअसल ग्राउंड पर मोदी जी के इस वाक्य के बाद से परिवर्तन साफ दिखाई दे रहा है। 'कोई योजना बन्द नहीं होगी, बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ उन्हें लागू किया जाएगा..' यह कहकर मोदीजी ने वो मास्टरस्ट्रोक चला है जिसके चलते पूरी दिल्ली में सभी जगह पर बीजेपी का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow