48 में से 15 नाम ... आखिर 15 में से भी छंटे 6 नाम.. बीजेपी की फाइनल लिस्ट तैयार..!

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका से वापिस लौटते ही दिल्ली में मंत्रिमंडल पर मुहर लगाने की कवायद शुरू हो जाएगी। मोदीजी के अमेरिका के आने से पहले ही बीजेपी ने फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है और अब पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की संयुक्त बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी।
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी व संघ की संयुक्त बैठक में 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटें गए थे...इन 15 नामों को समाजिक व राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से तय किया गया और बीती रात उन 15 नामों पर भी छंटनी की कैंची चली है और उसमें से 6 नाम छांट कर मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जायेगा।
जाहिर है जाति, राजनीतिक कद, जीत की गुणवत्ता व दूसरे सभी समीकरणों को परखते हुए ये 15 नाम तय हुए और अब उन 15 में से 9 नाम फाइनल किये गए हैं, इन आखिरी 9 नामों पर अब पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की अंतिम मुहर लगेगी।
What's Your Reaction?






