माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना हुआ महंगा, नेपाल सरकार ने बढ़ाए इतने दाम...

नेपाल सरकार ने पर्वतारोहियों के लिए हिमालय के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए लिया जाने वाला परमिट शुल्क करीब 36 प्रतिशत बढ़ा दिया है। पिछले एक दशक में पहली बार माउंट एवरेस्ट पर जाने वालों के लिए फीस बढ़ायी गयी है।
नेपाल के पर्टयन विभाग के निदेशक नारायण प्रसाद रेगमी ने बताया कि अब एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वालों को करीब 15 हजार डॉलर (करीब 12.96 लाख रुपये) फीस देनी होगी। करीब एक दशक तक यह फीस 12 हजार डॉलर थी। रेगमी ने कहा कि परमिट फीस काफी समय से बढ़ायी नहीं गयी थी इसलिए इसे अपडेट किया गया है।
यह नई दर सितम्बर 2025 से लागू होगी और यह सबसे लोकप्रिय अप्रैल से मई के सीजन के लिए ली जाएगी। इस सीजन को एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए सबसे अनुकूल सीजन माना जाता है।
सितम्बर से नवम्बर एवं दिसंबर से फरवरी के सीजन की फीस में भी 36 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है जो क्रमशः 7500 डॉलर (6.48 लाख रुपये) और 3750 डॉलर (3.24 लाख रुपये) होगी।
माउंट एवरेस्ट पर 1953 में पहली बार नेपाली शेरपा तेनजिंग नार्गे और न्यूजीलैंड के पर्वतारोही एडमंड हिलैरी ने सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी।
What's Your Reaction?






