"हमारे पूर्वजों की रगों में सनातन" ..45 परिवारों के 150 सदस्यों ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म..

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 45 परिवारों ने की घरवापसी ! 45 परिवार के सभी 150 सदस्यों ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर गौरीशंकर गोत्र अपनाया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 45 परिवारों के 150 सदस्यों का सनातन धर्म में घरवापसी की है। सनातन धर्म स्वीकारने के बाद ‘सलमान खान’ अब ‘संसार सिंह’ बन गए हैं। सनातन धर्म में वापसी के बाद उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनके दादा-परदादा के खून में सनातन धर्म के ही संस्कार है।
जानकारी के अनुसार यह सभी परिवार पाकिस्तान के इस्लामाबाद के निवासी थे। 1947 में बंटवारे के बाद ये सभी दिल्ली आकर बसे। मुगलों के अत्याचारों से परेशान होकर इन्हें इस्लाम कबूलना पड़ा था। हालांकि अब उन्होंने सनातन धर्म में घरवापसी की है। इन परिवारों ने 4 साल पहले ही हिंदू धर्म में वापस अपनाने का मन बनाया था।
इस फैसले के लिए इन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा। तब से ही सनातन अपनाने की कोशिशों में जुटे थे। इसी बीच परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य का निधन हुआ, जिसके बाद बुधवार (11 दिसंबर) को परिवार के लोग बृजघाट गए और वहां उनकी अस्थियों को प्रवाहित कर गंगा स्नान कर अपने को शुद्ध किया और सनातन धर्म में वापसी की।
What's Your Reaction?






