"पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा जवाब: अरब सागर से मिसाइल दागी, कराची तक गूंज; पाकिस्तान में मचा हड़कंप"

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, के बाद भारत ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। आतंकियों और उनके संरक्षकों को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति के तहत भारत ने अरब सागर में एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। INS सूरत से एक लेजर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण कर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहेगी—बल्कि इसका जवाब घातक और निर्णायक होगा।
इस मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है, जिसका सीधा मतलब है कि यह कराची बंदरगाह जैसे अहम सैन्य ठिकानों को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखती है। यह परीक्षण उस वक्त किया गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की रैली में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा था कि "भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसके पीछे छिपे हर चेहरे को उजागर कर उन्हें मिटा देगा।"
भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी नौसेना ने तुरंत एक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) नियमित रूप से उड़ान भर रहे हैं, ताकि भारतीय विमानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
उधर भारत की खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में हो रही हर सैन्य हलचल पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस समय पूरा भारत एक स्वर में कह रहा है—अब और नहीं। यह सिर्फ एक मिसाइल परीक्षण नहीं, बल्कि एक संदेश है—भारत अब हर हमले का जवाब अपने नियमों और अपने अंदाज में देगा।
भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि:
पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
आतंक के हर समर्थक को उसकी करतूतों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
भारत की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।
यह है भारत का नया रुख—तेज, ठोस और निर्णायक।
What's Your Reaction?






