मोदी है तो मुमकिन है : OBC को UPA सरकार से 27% ज्यादा नौकरियां NDA ने दी

साल 2014 से पहले देश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता था I जॉब फॉर कैश, जॉब फॉर लैंड जैसे कई घोटाले हुए I भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिकरण करने से रोका गया I लेकिन आज मात्र दस साल में भारत इतना बदल गया है कि रोजगार भी रोजगार मेला लगागार दिया जा रहा है I
आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने 71000 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया I सबसे ख़ास बात ये है कि
इन 71000 नियुक्तियों में से 20901 यानी 29.21% नियुक्ति पत्र OBC समाज के युवाओं में बांटी गई है I UPA ने दस वर्षों में जितनी नियुक्तियां की और NDA ने अपने दस वर्षों में जितनी नियुक्तियां की इन आंकड़े की तुलना NDA ने OBC समाज को 27 प्रतिशत ज़्यादा नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैI
आज जिस 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया उसमें 11355 नियुक्ति पत्र मतलब 15.8 प्रतिशत SC वर्ग में बांटा गया है, 6862 नियुक्ति पत्र अर्थात् 9.59 प्रतिशत ST वर्ग में बांटा गया हैI
साल 2022 अक्तूबर से शुरू हुआ रोजगार मेला के माध्यम से अब तक 14 मेले का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 9.22 लाख से ज़्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है I ये वो आकंडे पर कि कब कब रोज़गार मेले का आयोजन किया गया और उसमें कितने युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया
इन आंकड़ों को देख कर साफ़ तौर पर ये समझा जा सकता है कि जब से भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना है तब से भारत में कई सेक्टर में रोजगार के अवसर आ रहे है I पिछले दस साल में भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है जिसकी वजह से लाखों रोजगार के अवसर पैदा हुए I
गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी के फैसले से कई महिलाओं को अपनी नौकरी जारी रखने में सहायता मिली I सुकन्या समृद्धि योजना, जनधन खाते और मुद्रा योजना से लाखों परिवारों को फायदा आज भी मिल रहा है I
अटल टिंकरिंग लैब्स और प्रधानमंत्री विद्यालय फॉर राइज़िंग इंडिया (पीएम श्री) के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ने की कोशिश की जा रही है।
मतलब साफ़ है कि अब सरकार युवाओं को स्किल बेस्ड शिक्षा देने के साथ साथ उनको रोजगार प्रदान करने की दिशा में भी काम कर रही है I
What's Your Reaction?






