इसलिए औरों से हटकर हैं मोदी: नीति..कौशल..विराट व्यक्तित्व के तमाम आयामों से सजे हैं प्रधानमंत्री, उनके पास है खास कला

देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी नाम की लकीर इतनी बड़ी और गाढ़ी है कि उसके पैमाने के पास आते आते बड़े बड़े नाम चित्त हो जाते हैं..पिछले दो दशक से ज्यादा समय से मोदी जी हिंदुस्तान की राजनीति को अपनी पिच के आसपास चला रहे हैं और निरंतर अपनी प्रासंगिकता को बरकरार रखे हुए हैं। देश के राजनेताओं को नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है, यूं ही नहीं कोई व्यक्ति 20 से ज्यादा साल से सत्ता पर काबिज़ है।
नरेंद्र मोदी जी राजनीति में वो सब करते हैं जिससे उनके विरोधी भी चौंक जाते हैं...मोदी जी के पास हर तरह के पासे हैं जो सियासी खेल में अपनी अचानक चाल से विरोधियों को कई फुट पीछे धकेल देते हैं...अपनी राजनीतिक कुशलता..अपने बहुआयामी व्यक्तित्व से सजे मोदी जी के तुरीन में साम, दाम, दंड, भेद सब तरह के अस्त्र हैं, वो सख्त शासक की तरह विरोधियों को कुचलना भी जानते हैं और कुशल रणनीतिकार की तरह सबको गले लगाना भी..
आइए उदाहरण से समझिए...पत्रकार साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ, सबको मालूम है कि साक्षी जोशी मोदी जी की तगड़ी आलोचक हैं मगर नरेंद्र मोदी जी ने उनकी मां के देहांत पर सांत्वना संदेश भेजा, सैफ अली खान कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में बैठकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे फिर उन्हें नरेंद्र मोदी जी से मिलते देखा गया और प्रधानमंत्री मोदी ने कितने अच्छे से सैफ अली खान से उनके परिवार के विषय में बातचीत की। गायक दिलजीत दोसांझ पूरे देश में घूम घूमकर अपने तरीके से सरकार को टारगेट कर रहे थे और अब उन्हें मोदी जी से मिलते और उनकी तारीफ करते देखा गया, नरेंद्र मोदी जी में बहुत तगड़ा राजनीतिक कौशल है, उन्हें मालूम हैं जिन्हें डरा धमकाकर नहीं झुका सकते हैं उन्हें प्यार से झुकाया जा सकता है।
जाहिर है साक्षी हों या सैफ या दिलजीत..ये सब तो हाल के उदाहरण हैं..इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यक्तित्व की विशालता को दर्शाते हुए विपक्ष के तमाम नेताओं के प्रति अपनी गर्मजोशी दिखा चुके हैं और यही नरेंद्र मोदी को भारतीय राजनीति में अजेय अपराजित योद्धा बनाता जिसे वक्त की नब्ज पर हाथ रखकर चलना आता है।
What's Your Reaction?






