मोदी से पंगा, ट्रुडो को पड़ा महंगा...मोदी जी के "शत्रुहंता योग" से दुश्मन कांपते हैं थर थर..!

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से जस्टिन ट्रुडो ने इस्तीफा दे दिया है, जस्टिन ट्रुडो लंबे समय से भारत विरोधी रुख अपनाए हुए थे और खुलकर भारत राष्ट्र की संप्रभुता को चुनौती देने वाले खालिस्तानियों को पाल रहे थे। ट्रुडो के भारत विरोधी बयानों के चलते ही केंद्र की मोदी सरकार के साथ कनाडा के राजनयिक रिश्ते खराब हो रहे थे।
वैश्विक परिदृश्य में नरेंद्र मोदी के विरोधी के तौर पर ट्रुडो मोदी विरोधी विचारधारा को फैला रहे थे...और कई बार भारत के विरोध में बोल चुके थे। ट्रुडो की सरकार को अमेरिका की बाइडेन सरकार का भी गुप्त सहयोग था...इसलिए मोदी जी और उनकी टीम कूटनीतिक तौर पर हर कदम सोच समझ कर उठा रही थी..!
आखिरकार वो समय आया जब अमेरीका में बाइडेन की हार हुई और ट्रंप के चुनाव जीतते ही मोदी जी ने अपनी कूटनीतिक चाल चली...नतीजा ये हुआ कि ट्रुडो को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा...भारत का विपक्ष खालिस्तान, ट्रुडो के सहारे पंजाब में अशांति फैलाकर मोदी सरकार को अस्थिर करना चाहता था...मगर विपक्ष-ट्रुडो और खालिस्तानियों को पता नहीं है कि नरेंद्र मोदी जी की कुंडली में शत्रुहंता योग है , जो भी उनका दुश्मन होता है उसे समय स्वयं पराजित कर देता है क्योंकि धैर्य, कर्म, पुरुषार्थ, भाग्य और देवकृपा के संयोजन का नाम ही नरेंद्र मोदी है।
मोदी जी का कूटनीतिक कौशल, धैर्यपूर्वक स्थिति का आकलन और प्रबल भाग्य योग से आखिरकार ट्रुडो को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। मोदी विरोधियों को समझना होगा कि देश हो या विदेश मोदी से पंगा पड़ेगा महंगा..!
What's Your Reaction?






