PM Modi Cabinet Meeting: केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, कैबिनेट ने तीन अहम परियोजनाओं को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विकास को गति देने वाली तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए इन योजनाओं को 'विकास का मजबूत कदम' बताया।
1. तिरुपति-पाकला-कटपडी रेलवे लाइन का दोहरीकरण
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 1,332 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना दक्षिण भारत में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और माल ढुलाई को बेहतर बनाएगी। इससे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और ट्रेनों की गति तथा सेवा में सुधार होगा।
2. जीरकपुर बाईपास (हरियाणा) का निर्माण
कैबिनेट ने हरियाणा में 6-लेन वाले जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी है। 1,878.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 19.2 किलोमीटर लंबा बाईपास एनएच-7 से शुरू होकर एनएच-5 तक जाएगा। इससे एनसीआर और हिमाचल प्रदेश के बीच संपर्क बेहतर होगा और यात्रा का समय घटेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत बहुआयामी परिवहन ढांचे के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
3. जल प्रबंधन एवं सिंचाई नेटवर्क का आधुनिकीकरण
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल प्रबंधन के आधुनिकीकरण को भी मंजूरी दी गई है। यह योजना 2025-26 तक लागू की जाएगी और इसकी लागत 1,600 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य सिंचाई नेटवर्क का आधुनिकीकरण, सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देना और नवीनतम तकनीक का उपयोग कर जल उपयोग दक्षता को बढ़ाना है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीनों परियोजनाओं को ‘विकास के मजबूत स्तंभ’ बताया और कहा कि इससे देश के बुनियादी ढांचे, कृषि क्षेत्र और परिवहन नेटवर्क को नई दिशा मिलेगी।
What's Your Reaction?






