PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत ने जताई चिंता

Apr 5, 2025 - 15:00
Apr 12, 2025 - 16:29
 0  16
PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत ने जताई चिंता

बैंकॉक में BIMSTEC समिट के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच अहम द्विपक्षीय बैठक हुई। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच हाल के समय में तनावपूर्ण रिश्तों के बीच बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि इस बातचीत में पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान देगी और अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और समावेशी बांग्लादेश के पक्ष में है और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का पक्षधर है। इस दौरान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी जिक्र हुआ, जो तख्तापलट के बाद भारत में शरण लिए हुए हैं।

हाल ही में मोहम्मद यूनुस का चीन दौरा भी विवादों में रहा, जहां उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को "लैंड लॉक्ड" बताते हुए बांग्लादेश को इस क्षेत्र का "एकमात्र समुद्री गार्जियन" कहा था। इसके साथ ही उन्होंने चीन को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए भारत की रणनीतिक स्थितियों को लेकर टिप्पणी की थी।

पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि ऐसी बयानबाजियों से बचा जाना चाहिए, जिससे भारत-बांग्लादेश संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow