पाकिस्तान की साजिश बेनकाब: पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की पहचान लश्कर-ए-तैय्यबा के सीनियर कमांडर सैफुल्लाह खालिद के रूप में की गई है। इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिनमें से अधिकांश हिंदू थे।
पाकिस्तान की ज़मीन से रची गई साजिश
सैफुल्लाह खालिद ने यह आतंकी साजिश पाकिस्तान के गुजरानवाला शहर से रची थी और हमले को अंजाम देने के लिए उसने POK से आतंकियों को बुलाया। इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लश्कर के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। यह वही संगठन है जो पाकिस्तान द्वारा छद्म युद्ध के लिए खड़ा किया गया है।
पहले भी करता रहा है भारत विरोधी गतिविधियाँ
सैफुल्लाह खालिद वही आतंकी है जिसने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की कश्मीर नीति की आलोचना की थी और कश्मीर में लश्कर के अभियानों को कम करने के निर्णय पर नाराजगी जताई थी। वह बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ती हिंसा का हवाला देकर भारत के खिलाफ और अधिक हमले करने की बात करता रहा है।
NIA की जाँच और जारी किए गए स्केच
हमले के बाद राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने घटनास्थल पर जाकर जाँच शुरू कर दी है। अब तक 7 आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 3 की पहचान—आसिफ फुजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है।
एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह स्लेटी कुर्ता-पजामा पहनकर हाथ में AK-47 लिए हुए दिखाई दे रहा है।
यह हमला न केवल कश्मीर बल्कि पूरे भारत के लिए एक चेतावनी है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क अभी भी सक्रिय हैं और भारत की शांति को लगातार चुनौती दे रहे हैं।
What's Your Reaction?






