"नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने का संकल्प – झारखंड में बड़ी मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर"

नई दिल्ली: देश की आंतरिक सुरक्षा को लंबे समय से चुनौती देते आ रहे नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार का अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। झारखंड के बोकारो जिले के लुगु हिल्स में पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जांबाज़ जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने का हमारा अभियान निरंतर जारी है।" उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार इस देशद्रोही मानसिकता को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कौन थे मारे गए नक्सली?
मारे गए नक्सलियों में कई शीर्ष स्तर के कमांडर और समिति सदस्य शामिल हैं:
प्रयाग मांझी उर्फ विवेक – केंद्रीय समिति का सदस्य, 1 करोड़ का इनामी
अरविंद यादव उर्फ अविनाश – विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य
साहेबराम मांझी उर्फ राहुल मांझी, महेश मांझी उर्फ मोटा, तालु, रंजू मांझी, गंगाराम और महेश – सभी कट्टर नक्सली गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
बरामदगी:
इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं –
1 एके-47 राइफल, 3 इंसास राइफल, 1 एसएलआर, 8 देसी बंदूकें और 1 पिस्तौल।
क्या है संदेश?
यह मुठभेड़ सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि उस मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है जो भारत सरकार ने नक्सलवाद के समूल नाश के लिए दिखाई है। अमित शाह का स्पष्ट संदेश है – "आतंक और उग्रवाद के लिए इस देश में कोई जगह नहीं।"
What's Your Reaction?






