संभल : बावड़ी के ऊपर बना गुलनाज का अवैध मकान प्रसाशन ने तोड़ा

संभल के चंदौसी में रानी की बावड़ी की खुदाई का काम फिलहाल रुका हुआ है। लेकिन प्रशासन देर शाम इस इलाके में पहुंचा और पीछे के हिस्से में बने मकान का हिस्सा देखा । जाँच में ये पाया गया कि जिस जगह पर बावड़ी की खुदाई का काम हो रहा है, बावड़ी का दूसरा तल इस मकान की तरफ पहुंच रहा है। प्रशासन ने जब मकान के दस्तावेज देखें तो यह पाया गया कि मकान अतिक्रमण है और गलत तरीके से बनाया गया है।
इसके बाद डीएम और स्थानीय पुलिस कल शाम बावड़ी पर पहुंचे थे और मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है कि 24 घंटे के अंदर मकान को खाली किया जाए, और जो अतिक्रमण है उसको खुद हटा दीजिए, वरना प्रशासन द्वारा कार्यवाई की जाएगी। कल देर रात ऊपर के बाउंड्री के कुछ हिस्से को तोड़ा गया था आज भी उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
कौशल किशोर वंदे मातरम ने इस बावड़ी की जानकारी प्रशासन को दी थी ,जिसके बाद प्रशासन ने 21 दिसंबर को इस बावड़ी की खुदाई करवाई तो जमीन के नीचे बहुत बड़ी बावड़ी मिली. यह बावड़ी राजा आत्माराम ने 17वीं शताब्दी में बनवाई थी। राजा आत्माराम का क्षेत्र मुरादाबाद से बदायूं तक था और बीच में चंदौसी में सेना के आराम करने के लिए यह करीब 400 मीटर की बावड़ी बनाई गई थी जिस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया और उसे पाट दिया। दूसरी मंजिल तक बावड़ी की खुदाई कर ली गई है जिसके ऊपर मकान का हिस्सा बना है जिसे अब तोड़ने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं ।
डीएमके संभल के डीएम राजेंद्र सिंह पेंसिया का कहना है कि तहसील दिवस में इस बावड़ी के होने की जानकारी दी गई थी मौके पर कागजों को चेक किया गया तो 400 मीटर की बावड़ी थी लेकिन उसके ऊपर कब्जा किया हुआ था 200 मीटर की बावड़ी को मिट्टी से ढक दिया गया था जिसके नीचे एक मंजिला बावड़ी निकाल ली गई है ऊपर एक मकान बना हुआ है जिसके मालिक को कहा गया है कि वह अपना घर खुद तोड़ ले वरना प्रशासन तोड़ेगा साथ ही डीएम संभल का कहना है कि जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए इस सरकारी जमीन को बचा है अगर मकान मालिक उनके खिलाफ फिर देंगे तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा राजेंद्र सिंह पेंसिया डीएम संभाल के साथ बातचीत लगे
सम्भल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान को स्वता ध्वस्त करने के लिए मकान स्वामी गुलनाज को नगर पालिका द्वारा एक नोटिस दिया गया जिसमें लिखा है कि 24 घंटे के अंदर मकान को स्वता ही खाली कर लिया जाए यदि नगर पालिका द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान को खाली व ध्वस्त कराया जाएगा तो इसका हरजाना भी अतिक्रमण कर्ता को देना हो गा ।
नोटिस जारी होने के कुछ देर बाद ही मकान मालिक गुलनाज ने अपना कुछ मकान का हिस्सा तोड़ा । पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल जल्दी जल्दी में घर का सामान हटाने में लगा परिवार।
डीएम ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन और कहा है कि पीएम आवास के तहत मकान देंसाथ ही जमीन बेचने वाले भूमाफियाओं पर करेंगे एफआईआर दर्ज।
सम्भल के चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान को स्वता ध्वस्त करने के लिए मकान स्वामी गुलनाज को नगर पालिका द्वारा एक नोटिस दिया गया जिसमें लिखा है कि 24 घंटे के अंदर मकान को स्वता ही खाली कर लिया जाए यदि नगर पालिका द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान को खाली व ध्वस्त कराया जाएगा तो इसका हर्जाना भी अतिक्रमणकर्ता को देना होगा ।
What's Your Reaction?






