संभल पुलिस की तरफदारी करने पर मुस्लिम महिला निदा को दिया गया तलाक..मामला दर्ज

संभल दंगे में घायल पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना दिखाने की मिली सजा.....काफिर कहकर पति ने दिया तीन तलाक....पुलिस में शिकायत

Dec 7, 2024 - 16:40
Dec 7, 2024 - 17:03
 0  27
संभल पुलिस की तरफदारी करने पर मुस्लिम महिला निदा को दिया गया तलाक..मामला दर्ज

संभल शाही मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जवाब में पुलिस की जवाबी कार्रवाई की तारीफ करना मुरादाबाद की एक मुस्लिम महिला निदा जावेद को भारी पड़ गया है । महिला के पति एजाजुल आबदीन ने उसे काफिर कहते हुए तीन तलाक दे डाला है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है ।

पीड़िता निदा का कहना है कि पहले पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी कटघर के ही लाजपतनगर निवासी युवक के साथ हुई थी । मेरे दूसरे पति मुझ से काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं , जिसको लेकर मैं उनके ऑफिस गई थी । वहां उनके इंतजार के दौरान मैं अपने मोबाइल पर यू ट्यूब पर संभल हिंसा से संबंधित वीडियो देख रही थी, जिसमें पुलिस हिंसाइयों से अपना बचाव करते दिख रही थी, जिसे उसके पति ने देख लिया और भड़क उठा और कहने लगा तू काफिर है । मैने उसके ज़बाब में कहा कि अगर कोई पुलिस को पत्थर मारेगा तो पुलिस को भी अपने बचाव का पूरा अधिकार है। अपना बचाव करना गलत नहीं होता है । जिससे वह नाराज हो उठे और मुझे तीन तलाक दे दिया ।

पीड़िता निदा ने यह भी बताया कि उनके इस पति ने शादी से पहले उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया था, लेकिन बाद में पुलिस कार्रवाई के डर से पति ने उससे निकाह कर लिया था । वहीं फिलहाल एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि 5 दिसंबर को कटघर निवासी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह संभल प्रकरण से जुड़े मामले का एक वीडियो देख रही थी उसको लेकर उनमें वाद विवाद हुआ । जिससे नाराज होकर उनके पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया है । इसमें हम मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रहे है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow