ये संयोग नहीं सोची समझी साज़िश है...क्या अब भी आप खरीदेंगे वॉलमार्ट से सामान?
हिंदू भावनाओं का वर्ल्डवाइड घोर अपमान ...क्या इसके बाद भी हिंदू खरीदेंगे वॉलमार्ट से सामना?

हिंदू धर्म के देवी देवताओं का अपमान करना बहुत आसान है और ये सिलसिला भारतीयों के पैसों से पल रही सभी बड़ी कंपनी गाहे बगाहे करती रहती हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी रिटेल कंपनी वालमार्ट ने ऐसी हरकत की है जिसके चलते करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
अमेरिकी रिटेल कारोबारी कंपनी ने करोड़ों हिंदुओं के आराध्य प्रथम पूज्य प्रभु श्री गणेश का ऐसा अपमान किया जो वाकई फोटो के रूप में दिखाना भी शर्मनाक है लेकिन दिखाए बिना हिंदुओं को समझ भी कहां आएगा! वॉलमार्ट ने भगवान श्री गणेश की फोटो अंडरव्यू से लेकर चप्पलों तक पर छापकर बेचने का घृणित अपराध किया है लेकिन दुर्भाग्य की हिंदू और हिंदू संगठन इसे कोई सजा नहीं दिला पाएंगे... बस ये प्रोडक्ट वापस ले लेगा , माफी मांगेगे और माफ कर दिया जाएगा।
जाहिर है जब तक ऐसे दुष्टों को माफ किया जाता रहेगा और इन्हें कठोर कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़ेगा तब तक ऐसा दुस्साहस कोई ना कोई अलग-अलग समय पर करता ही रहेगा। यह अपने आप में इस प्रकार का पहला मामला नहीं है इसके पहले भी अमेजॉन समेत कई लोगों ने ऐसे ही घृणित कार्य किए थे और क्योंकि उन्हें कठोर दंडात्मक कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़ा इसलिए अब वॉलमार्ट में भी यह दुस्साहस किया।
पहले की तमाम वो कंपनियां जिन्होंने हिंदू धर्म के देवी देवताओं का अपमान किया था चूंकि उन्हें हिंदू समाज द्वारा कोई बड़ा सबक नहीं सिखाया गया इसलिए निरंतर कोई न कोई कंपनी ऐसा दुस्साहस करती रहती है..ये कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है जिसका प्रत्युत्तर हिंदू समाज को जागृत होकर देना होगा ताकि अपमान करने वालों को सबक मिल सके।
What's Your Reaction?






