ये मोदी जी का दौर है: अब सैफई महोत्सव नहीं महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का होगा सुरमई संगम..

Dec 3, 2024 - 17:32
Dec 19, 2024 - 13:08
 0  47
ये मोदी जी का दौर है: अब सैफई महोत्सव नहीं महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों का होगा सुरमई संगम..

मोदी सरकार आने के बाद से ही सनातन धर्म के प्रति बॉलीवुड में इज्जत बढ़ी है... पहले सनातन धर्म को फॉलो करने वाले सितारों को बॉलीवुड के वामपंथी व इस्लामी सोच से प्रेरित कलाकार बॉयकॉट करते थे मगर अब वह दौर नहीं रहा.. प्रयागराज महाकुम्भ में लगेगा सितारों का संगम, गंगा पंडाल में जलवा बिखेरेंगे तमाम फिल्मी कलाकार 

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल करेंगे शो... भजन गाकर अपनी सुरमई प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को करेंगे सराबोर..

महाकुम्भ 2025 में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु..महाकुम्भ के दौरान गंगा पंडाल में अपनी प्रस्तुतियों से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक पावन बनाएंगे सितारे

विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित...भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग करेगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिसमें यह सभी बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे।

एक तरफ बॉलीवुड के तमाम सितारे सैफई के महोत्सव में नाचा करते थे तो अब दूसरी तरफ यह मोदी सरकार आने के बाद का ही फर्क है कि महाकुंभ में भी मुंबई के लिए कलाकार सुरमई प्रस्तुति करेंगे।

जाहिर है नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से ही बॉलीवुड में सनातन धर्म व अपने राष्ट्र की प्रति सम्मान बढ़ा है मगर इससे पहले की तमाम सरकारों के वक्त पर बॉलीवुड अपने धर्म व राष्ट्र के विरोध में ही एजेंडा चलाता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow