बारिश में भी नहीं थमी जनसेवा: छाता लेकर जनता दरबार में पहुंचे सीएम योगी, 300+ लोगों की सुनी फरियाद

गोरखपुर, यूपी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसेवा के प्रति समर्पण एक बार फिर सामने आया, जब वह शनिवार सुबह तेज़ बारिश के बावजूद गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में पहुंचे। हाथ में छाता लेकर भीगते हुए सीएम योगी ने 300 से अधिक फरियादियों की समस्याएं खुद सुनीं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
तेज़ बारिश भी नहीं रोक सकी सीएम योगी को
जहां आमतौर पर बारिश के चलते आयोजन टाल दिए जाते हैं, वहीं सीएम योगी बिना किसी देरी के जनता के बीच पहुंचे। उनके इस जमीनी अंदाज़ की खूब सराहना हो रही है।
फरियाद सुन तुरंत दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी परेशान न हो, हर शिकायत का समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि:
पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं होगी।
भू-माफिया और दबंगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाए।
घरेलू विवादों को बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो।
सीएम योगी के इस जनता दरबार में लोगों को त्वरित समाधान का आश्वासन मिला, जिससे जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है।
What's Your Reaction?






