गियर शिफ्ट किया और महाराष्ट्र जीतने के लिए मोदी जी ने बना दिया यह 'मास्टर प्लान'

हरियाणा में भगवा की हुंकार के बाद महाराष्ट्र में भी मोदी Mind से बीजेपी को Clear Mandate मिला है ....
लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद 100 के नीचे सिमटे सियासी सौदेबाज भी पीएम मोदी पर बयान बाजी कर रहे थे...तब मोदी जी ने अपना सियासी गियर शिफ्ट किया और संघ के साथ समन्वय बनाते हुए लोकल लीडरशिप को फ्रंट पर खिलाया..हरियाणा में नायब सिंह सैनी और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को अंदरखाने मैसेजिंग दी गई कि फ्रंट पर आगे बढ़कर खेलो..ताकि विपक्ष देशीय और लोकल दोनो मोर्चों पर आसानी से पिट जाए...मोदी जी ने अपने इस 'मास्टर प्लान' में संघ के साथ तालमेल बनाया और नतीजतन बीजेपी के कार्यकर्ता और संघ के स्वयंसेवकों ने मिलकर महाराष्ट्र में भगवा लहरा दिया...
दरअसल जमीन का मूड भांपने और उसी मुताबिक चाल चलने में मोदी Mind का कोई तोड़ नहीं है...टीवी मीडिया से पैदा हुई ऊब, बेहिसाब जयजयकार के सियासी शोर से सावधान हुए मोदी जी ने चतुराई के साथ फ्रंट पर लोकल लीडरशिप और स्वयंसेवकों को खिलाया और खुद ने 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसा नारा गढ़ दिया जिसे इन जमीनी काडर ने घर घर पहुंचा दिया...
वीर छत्रपति शिवाजी, तांहा जी, शम्भू राजे, बालाजी बाजीराव जैसे सूरमाओं की धरती महाराष्ट्र पर मोदी जी की close eye थी...इसलिए जमीन पर बदलते हालातों को भांपते हुए ही मोदी जी ने अपना नजरिया बदला व इस नजरिए ने चुनाव का नतीजा बदल दिया...
What's Your Reaction?






