पाक आर्मी चीफ का विवादित बयान: पाकिस्तान को बताया मदीना जैसी रियासत, कश्मीर पर उगला ज़हर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान मदीना जैसी रियासत है, जो कलमे की बुनियाद पर बना है।" अपने संबोधन में उन्होंने भारत, हिंदू धर्म, दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ज़हरीली टिप्पणियां कीं।
मदीना से तुलना और कलमे की दुहाई
जनरल मुनीर ने कहा कि दुनिया में सिर्फ दो ही रियासतें हैं जो कलमे की बुनियाद पर बनी हैं — पहली रियासते तैयबा (मदीना) और दूसरी पाकिस्तान। उन्होंने पाकिस्तान को "अल्लाह द्वारा बनवाई गई रियासत" करार दिया और इसे इस्लाम के पहले स्तंभ कलमा-ए-तय्यबा से जोड़ा।
दो राष्ट्र सिद्धांत का सहारा, हिंदुओं पर तंज
मुनीर ने दो-राष्ट्र सिद्धांत को सही ठहराते हुए कहा कि "हम हिंदुओं से हर दृष्टि से अलग हैं — आस्था, परंपरा, सोच और जीवनशैली में।" उन्होंने पाकिस्तानियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पाकिस्तान के निर्माण की कहानी और विचारधारा से जोड़े रखें।
कश्मीर मुद्दे पर उगला ज़हर
भारत को चेतावनी देते हुए मुनीर ने कहा कि "कोई ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती।" यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह स्पष्ट करता आ रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।
बलूचिस्तान पर भी दिखाया सख्त रुख
बलूच आतंकवाद को लेकर जनरल मुनीर ने कहा कि "1500 आतंकवादी पाकिस्तान को नहीं हिला सकते।" उन्होंने BLA, BLF और BRA जैसे संगठनों को जल्द करारा जवाब देने की बात कही। गौरतलब है कि हाल ही में बलूच आतंकवादियों द्वारा अगवा की गई ट्रेन में 440 लोग सवार थे, जिनमें से कई की जान चली गई।
गाज़ा मुद्दे पर भावुक बयान
गाज़ा में इजरायली कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "पाकिस्तानी जनता के दिल फिलिस्तीनी भाइयों के साथ धड़कते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने ओवरसीज पाकिस्तानियों को देश की "चमकती हुई रोशनी" बताया और ब्रेन ड्रेन को "ब्रेन गेन" कहकर खारिज किया।
What's Your Reaction?






