भाजपा का गांधी परिवार पर हमला: रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया, कहा 'जन्मजात भ्रष्टाचार' है इनकी पहचान

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को गांधी परिवार और रॉबर्ट वाड्रा पर जोरदार हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा को "भू-माफिया" बताया और कहा कि गांधी परिवार "जन्मजात तौर पर भ्रष्ट" है। यह बयान उस वक्त आया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगातार तीसरे दिन गुरुग्राम जमीन घोटाले में वाड्रा से पूछताछ की।
किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
भाटिया ने आरोप लगाया कि वाड्रा ने किसानों की जमीनें हड़प कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने कहा, "क्या इस परिवार ने कसम खाई है कि ये जहां भी जाएंगे, वहां भारत को और किसानों की जमीनों को लूटेंगे?" उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है — "कांग्रेस के लिए वाड्रा भले ही बड़े नेता हों, लेकिन जनता की नजर में वो भू-माफिया हैं।"
गांधी परिवार पर पुराने घोटालों का जिक्र
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले, सोनिया गांधी को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले, और दिवंगत राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए। गौरव भाटिया ने कहा, "यह परिवार जहां भी जाएगा, वहां घोटाले और भ्रष्टाचार की गंध जरूर मिलेगी।"
वाड्रा का पलटवार: राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि ED की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वाड्रा ने दावा किया, "मैंने हाल ही में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी, तभी से मुझे निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा को डर है कि अगर मैं राजनीति में आया, तो वे ईडी का इस्तेमाल करेंगे या वंशवाद का आरोप लगाएंगे।"
What's Your Reaction?






